मंगलवार के दिन हनुमानजी को समर्पित है, हनुमानजी एक मात्र ऐसे देवता हैं जो मनुष्य को सभी ग्रहों के प्रकोप से बचाते हैं, शायद यही वजह है कि इन्हें कलयुग का देवता माना जाता है। इस कलयुग में हनुमानजी की ही कृपा से मनुष्य मंगल, शनि, राहु और केतु जैसे अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचते हैं।
हनुमत आराधना से मनुष्य राहु-केतु जैसे भयानक ग्रह से मुक्ति पाते हैं, अर्थात ऐसा भी कहा जाता है कि कलयुग में हनुमानजी की आराधना ही सभी ग्रहों के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिला सकता है।हनुमानजी की आराधना के लिए सबसे फलदाई एवं उत्तम दिन मंगलवार को माना गया है।ऐसा माना जाता है कि मंगलवार हनुमानजी को बहुत प्रिय है, मंगलवार को हनुमत आराधना करना बहुत लाभकारी है। लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे करना अपने स्वयं के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। मंगल ग्रह व्यक्ति की आयु का प्रतिनिधि है, इसलिए इस दिन की गई कोई भी छोटी सी भूल मनुष्य की आयु का विनाश करती है, अर्थात विद्वान पंडितों के अनुसार कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें भूलकर भी मंगलवार को नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को ना करने वाले काम
मंगलवार के दिन किसी भी धारदार वस्तु जैसे कैची, कांटा, छूरी आदी बिल्कुल भी ना खरीदें।
मंगलवार के दिन शराब एवं मांस आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए। मंगलवार के दिन दुकान या किसी भी पर-प्रतिष्ठान पर हवन नहीं कराना चाहिए।
मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए एवं नेलकटर का उपयोग भी नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन जो व्यक्ति उपवास रखता है, उसे नमक नहीं खाना चाहिए।
जो लोग मंगलवार के दिन मिठाई का दान करते हैं, उन्हें स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए, कहा जाता है कि जिस दिन जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उसी दिन ग्रहण नहीं करना चाहिए।
Leave a Reply